जयशंकर प्रसाद की जीवनी | Jaishankar Prasad Biography In Hindi
 
आज इस पोस्ट में जयशंकर प्रसाद जी बायोग्राफी | Jaishankar Prasad Ki Jeevni share कर रहा हु जो हमारी आधुनिक हिन्दी साहित्य के एक महान लेखक थे. वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. इन्होने हिन्दी के श्रेष्ठ ग्रंथों की रचना कर हिन्दी साहित्य को समृद्ध बना दिया.     जयशंकर प्रसाद की जीवनी - Jaishankar Prasad Biography In Hindi  जयशंकर प्रसाद का जीवन-परिचय:  जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी  के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में माघ शुक्ल दशमी संवत् 1905 वि0 (सन 1889)  में हुआ था. इनके पिता का नाम देवीप्रसाद  था. ये तम्बाकू के एक प्रसिद्ध व्यापारी थे. बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने से इनक प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही हुई. घर पर ही इन्होने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी का गहन अध्ययन किया. ये बड़े मिलनसर, हंसमुख और सरल स्वभाव के थे. इनका बचपन सुखमय बीता, लेकिन उदार प्रकति तथा दानशीलता के कारन ये ऋणी होते चले गए फिर इन्होने अपनी पैत्रक संपत्ति का कुछ भाग बेचकर ऋण से छूटकरा पाया. अपने जीवन में इन्होने कभी अपने व्यवसाय की ओर ध्यान नहीं दिया. परिणाम स्वरुप इनकी आर्थिक हालत बिगडती...