Happy Diwali Shayari 2017 Wishes & Diwali Quotes in Hindi
सबसे पहले आप सभी को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएँ!! भारत में त्योहारों की कोई कमी नहीं है और हम सभी त्योहारों को खूब धूम-धाम से मनाते है और अपने सगे संबंधियों को wishes देते है.. इसलिए आज इस पोस्ट में happy Diwali wishes in Hindi को आप के साझा कर रहे हैं, जसमे Diwali Quotes in Hindi भी सामिल है. दिवाली कोट्स – Diwali Quotes in Hindi दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो! सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!! देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को … दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !! दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, HAPPY DIWALI !! रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं ...