Blogger कैसे Use करें - [Full Guide]
आप blogger के अपने किसी प्रकार की Information और Story पोस्ट करके उसे दुनिया के सामने पेश कर सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त. ब्लॉगर Google की Free Service है. How to use Blogger अगर आप blogger का use करें तो ध्यान से Blogger Content Policy और Terms of Service को पढ़े और उनका पालन करें. Blogger का उपयोग कैसे करें ध्यान दे कि आपका internet browser Cookies का उपयोग करता है की नहीं JavaScript enable करें ब्लॉगर में Sign in करें एक Blogger Profile बनाएं या अपनी Google+ प्रोफ़ाइल का Istemal करें। एक ब्लॉग कैसे बनाएं Blogger में साइन इन करें ऊपर बाईं ओर, नीचे तीर नीचे तीर पर क्लिक करें New Blog क्लिक करें अपने ब्लॉग के लिए एक नाम दर्ज करें एक ब्लॉग Address या URL चुनें एक Template चुनें Create Blog क्लिक करें अपने Blog का Name कैसे बदलें Blogger में Sign in करें बाएं मेनू में, Settings और उसके बाद Basic पर Click करें। "Title" के बगल में, Edit पर क्लिक करें Blog के लिए एक New name इंटर करें Save Changes पर क्लिक करें देखें ...