भारत के राष्ट्रीय प्रतीक - पशु, पक्षी, फल, फूल | National symbols of India

In this post: मैं आपको अपने भारत की राष्ट्रीय पहचान or भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों और चिन्हों का पूरा परिचय दूंगा. यह प्रतीक किसी भी राष्ट्र के लिए उसकी छवि का कार्य करते हैं, इसलिए इन्हें बहुत ही ध्यान से चुना जाता है. उसी तरह यह Indian symbols भारतीय पहचान और उसकी विरासत का एक प्रष्ट है. पुरे विश्व भर में अलग-अलग देश की प्रष्ठभूमियों में बसे भारतीयों को इन राष्ट्रीय प्रतीकों पर गर्व महसूस होता है क्योंकि ये national symbols प्रत्येक इंडियन के ह्रदय में गौरव और देश भक्ति की भावना का संचार करते हैं.
भारत के राष्ट्रीय प्रतीक - पशु, पक्षी, फल, फूल | National symbols of India
National symbols of India


Title Symbol
National flag Flag of India
National emblem National Emblem of India
National calendar Saka calendar
National anthem Jana Gana Mana
National song Vande Mataram
Oath of allegiance National Pledge
National flower Indian lotus
National fruit Mango
National river Ganga
National tree Indian banyan
National animal Royal Bengal tiger
National aquatic animal River dolphin
National bird Indian peacock
National currency Indian Rupee
National Microbe Lactobacillus delbrueckii subsp. bulgaricus

राष्ट्रीय ध्वज (National Flag)

  1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज (National flag) तिरंगा है.
  2. इस तिरंगे में समान अनुपात में तीन क्षैतिज पट्टियां है.
  3. सबसे ऊपर गहरा केसरिया रंग, बीच में सफ़ेद और सबसे नीचे हरा रंग होता है.
  4. ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.
  5. सफ़ेद पट्टी के बीच में नीले रंग का एक चक्र बना है.
  6. राष्ट्रीय ध्वज श्री पिंगली वेंकैया जी ने डिजाइन किया था।

राष्ट्रीय प्रतीक

  1. भारत का राजकीय प्रतीक अशोक चिन्ह है.
  2. यह सारनाथ में स्थित अशोक लाट से ली गई सिंह स्तम्भ की अनुकृति है जो सारनाथ संग्रहालय में संरक्षित है.
  3. इसके मूल स्तम्भ के ऊपर शीर्ष पर 4 सिंह हैं, जो एक दुसरे की तरफ पीठ किये हुए हैं.
  4. इस एक ही पत्थर को काट कर बनाए गए सिंह स्तंभ के ऊपर 'धर्मचक्र' रखा हुआ है।
  5. इस चिन्ह को भारत सरकार ने 26 जनवरी 1950 को अपनाया था।
  6. अशोक स्तंभ के फलक के नीचे मुण्डकोपनिषद का सूत्र 'सत्यमेव जयते' देवनागरी लिपि में लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है- 'सत्य की ही विजय होती है'

राष्ट्र-गान

  1. हमारे देश का राष्ट्रीय गान 'जन-गण-मन' है
  2. इसके रचयिता स्वर्गीय कवि श्री गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर हैं
  3. भारत सरकार ने इसे अपने राष्ट्र गान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था
  4. राष्ट्रीय-गान की कुल गायन अवधी 52 second है, कुछ अवसरों पर इसकी प्रथम व अंतिम लाइन गई जाती है जिसकी कुल गायन अवधी 20 second है.
जन-गण-मन अधिनायक, जय हे
भारत-भाग्‍य-विधाता,
पंजाब-सिंधु गुजरात-मराठा,
द्रविड़-उत्‍कल बंग,
विन्‍ध्‍य-हिमाचल-यमुना गंगा,
उच्‍छल-जलधि-तरंग,
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे,
गाहे तव जय गाथा,
जन-गण-मंगल दायक जय हे
भारत-भाग्‍य-विधाता
जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे।

राष्ट्रीय नदी

  1. भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा है
  2. यह भागीरथि नदी के नाम से हिमालय के गंगोत्री ग्‍लेशियर में बर्फ के पहाड़ों के बीच जन्‍म लेती है।
  3. गंगा नदी का बेसिन विश्‍व के सबसे अधिक उपजाऊ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है
  4. गंगा नदी को हिन्‍दु धर्म में पृथ्‍वी की सबसे अधिक पवित्र नदी माना जाता है.

राष्ट्रीय गीत

  1. भारत का राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' है
  2. इसे श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में रचा गया है
  3. इसे पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र में 1896 में गाया गया था.
  4. भारत सरकार ने इस गीत को 24 जनवरी 1950 को मान्यता प्रदान की थी.
  5. वन्दे मातरम् का स्थान भारत के राष्ट्र गान जन-गण-मन के बराबर है.
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥

तो दोस्तों इस post में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के बारे बताया था जैसे- भारत के राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय पशु, पक्षी, प्रतीक, फल, फूल, पेड़, खेल, National symbols of India in Hindi.

अगर दोस्तों इस post में कोई राष्ट्रीय चिन्ह छूट गया हो तो comment बताइये, आपके बताये हुए सलाह को जोड़ने में मुझे ख़ुशी होगी. 

Comments

Popular posts from this blog

Sad Barbaad Shayari in Hindi | बर्बाद शायरी

जानवर पर कुछ कोट्स | Animal Quotes in Hindi

TOP Happy New Year Love Shayari in Hindi 2018