भारत में इन्टरनेट का विकास और आगमन
Internet in India |
आम आदमी के लिए India में Internet का आगमन सन 15 अगस्त, 1947 ई0 को हो गया था, जब विदेश संचार निगम लिमिटेड ने देश में अपनी सेवाओं का आरम्भ किया. starting के कुछ वर्षों तक इन्टरनेट की पहुँच काफी धीमी रही, लेकिन हाल के वर्षों में इसके उपभोक्ता की संख्या में जबरदस्त व्रद्धी हुई है. सन 1999 ई0 में Telecom क्षेत्र निजी companies के लिए खोल दिए जाने के परिणामस्वरुप अनेक नये सेवा प्रदाता बेहद प्रतिस्पर्धा विकल्पों के साथ सामने आये. भारत में इन्टनेट के Users की संख्या वर्ष अप्रैल 2010 तक 70000000 की संख्या को पार कर चुकी थी. भारत में इन्टरनेट का उपयोग करने वाले विश्व की तुलना में 5% हैं और भारत पुरे विश्व में चौथे स्थान पर है. सरकारी एजेंसियां इस बात के लिए प्रयासरत है की IT का लाभ सामान्य जन तक पहुँचाया जा सके. भारतीय रेल द्वारा कम्प्यूटरीकृत आरक्षण, आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा शहरों के मध्य सूचना प्रणाली की स्थापना तथा केरल सरकार के सूचना प्रद्योगिकी विभाग द्वारा फ़ास्ट रिलाय्बिल इंस्टेंट एफीशिएन्ट नेटवर्क फॉर डिस्बर्समेंट ऑफ़ सर्विसेज (Friends) जैसी पेशकशों ने इस दिशा में देश के आम नागरिकों की अपेक्षाओं को बहुत बढ़ा दिया है.
Note – मैं उम्मीद करता हूँ की आपको “भारत में इन्टरनेट का विकास और आगमन” पसंद आये होंगे. अगर आपको ये “Internet in India” पसंद आया है तो तुरंत हमारे फेसबुक पेज को like करें और "India Me Internet Ka Vikas" पोस्ट की updates पाने के लिए हमारा Email Subscription subscribe करें.
Comments
Post a Comment